दिल्ली(रुद्रा राजेश सिंह कुंडू) – पंजाब दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के बाद बीजेपी प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए आज देशभर में पूजा अर्चना कर रही है। वहीं गुरुवार शाम को बीजेपी युवा मोर्चा की तरफ से कैंडल मार्च निकाला जाएगा। देशभर के मंदिरों में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पीएम मोदी के नाम से पूजा करवाएंगे।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय जाप करवाया और उनके नाम पर पूजा भी करवाई बता दें कि बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में रैली के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए फस ग। जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को रोका इसके चलते प्रधानमंत्री शहीद स्मारक पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए बिना लौट गए। इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।